विद्यालय भवन

We Create Better Future

विद्यालय का वर्तमान भवन आवश्यकता के अनुरुप पर्याप्त है | भवन पुराना होने के बाद भी अच्छी हालत में है | समय समय पर विद्यालय भवन कि मरम्मत व सुसज्जा का कार्य निरन्तर होता रहता है | प्रबंध सीमित के द्वारा भवनों के रख-रखाव के लिए निरन्तर प्रयास जारी रहते हैं |

विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी युक्त है । इसमें शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए 21] कक्ष हैं। सभी कक्षाओं की स्थिति ठीक है और छात्र छात्राओं के लिए फर्नीचर एवं पंखों का समुचित प्रबन्ध है । इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अन्य कमरे हैं। विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकों के लिए अलग कमरें है। विद्यालय में विद्युत की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में पेयजल का समुचित प्रबन्ध है । विद्यालय में शौचालय का समुचित प्रबन्ध है । विद्यालय प्रांगण में ही खेलकूद का प्रबंध है । विद्यालय में एक पुस्तकालय है | इस पुस्तकालय में 500 से भी अधिक पुस्तकें हैं। दिव्याङ्ग बच्चों के लिए कक्षाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालय में रैंप की व्यवस्था है। विद्यालय में शिक्षण और सीखने के उद्देश्य से 10 कंप्यूटर हैं और सभी काम कर रहे हैं। विद्यालय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था रहती है। विद्यालय में चारों तरफ हरियाली के कारण पूर्ण प्रदूषण मुक्त है | विद्यालय में छात्रों के खेलने के लिए बहुत बड़ा खेल का मैदान है जिसमें छात्र क्रीडा अध्यक्ष के निर्देशानुसार समय-समय पर खेलों में प्रतिभाग करते रहते हैं |
विद्यालय में प्रधानाचार्य कार्यालय एवं लिपिक कार्यालय भी हैं |
श्री नवीन प्रकाश (प्रधानाचार्य) सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग लेकर विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने समस्त गतिविधियों से संबंधित शिक्षकों की समितियां बनाकर प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखने का प्रयत्न किया है |
विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्व को श्री नवीन प्रकाश (प्रधानाचार्य) के नेतृत्व में बड़े ही अच्छी तरीके से निभा रहे हैं|